कोटा यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म जमा कराने की तिथि बढ़ाई
कोटा विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि मंगलवार को बढ़ा दी। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रवीण गोयल ने बताया कि अब फार्म 27 नवम्बर तक बिना विलम्ब शुल्क के जमा किए जा सकेंगे। सौ रूपए विलम्ब शुल्क के साथ फार्म 3 दिसम्बर तक तथा दुगने विलम्ब शुल्क के लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर होगी।
इसके साथ ही पूरक परीक्षा के ऎसे विद्यार्थी जिनके परिणाम नहीं आए हैं, उन्हें परिणाम जारी होने के 10 दिन में परीक्षा फार्म जमा करवाना होगा। अगले पांच दिन तक सौ रूपए विलम्ब शुल्क के साथ फार्म लिए जाएंगे।
कॉलेजों में रही भीड़
पूर्व घोषित अंतिम तिथि से पूर्व मंगलवार को कॉलेजों में भारी भीड़ रही। राजकीय महाविद्यालय और जेडीबी कॉलेज में भीड़ के चलते कई बार बाहर के रास्ते जाम होने की नौबत आ गई। राजकीय महाविद्यालय में अलग-अलग संकायों के लिए अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था करने के कारण पूरे कॉलेज में विद्यार्थियों की कतारें नजर आई। जेडीबी कॉलेज में भी दोपहर तक छात्र-छात्राएं फार्मोü के लिए सर्दी में भी पसीना बहाते रहे।
यहां छोटी हुई कतारें
बारां रोड स्थित कैनरा बैंक में विक्रय हो रहे आईआईटी फार्मोü की कतारें अब छोटी होने लगी है। यहां मंगलवार को 1165 फार्म विक्रय हुए। इसमें 912 फार्म सामान्य श्रेणी, 253 फार्म एससी, एसटी व महिला वर्ग के विक्रय हुए। फार्म खरीदने आए विद्यार्थियों ने आसानी से फार्म खरीदे। दोपहर बाद भी कई विद्यार्थी फार्म लेने पहुंचे।
गवर्नमेंट कॉलेज
जमा - 3000
बिके - 1400
जेडीबी कॉलेज
जमा - 4002
बिके - 1347
कॉमर्स कॉलेज
जमा - 800
बिके - 650
Browse: Home > कोटा यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म जमा कराने की तिथि बढ़ाई
Nov 24, 2010
कोटा यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म जमा कराने की तिथि बढ़ाई
Labels
- Maths (1)
- RPSC SALLAYBUS IN HINDI (1)
- RPSC Second Grade Teacher Result _English (2)
- Sanskrit (1)
- Science (1)
Labels
Maths
(1)
RPSC SALLAYBUS IN HINDI
(1)
RPSC Second Grade Teacher Result _English
(2)
Sanskrit
(1)
Science
(1)
0 Comments:
Post a Comment