RPSC 2nd Grade School Teacher Model पेपर २०११
{नोट - कृपया ध्यान दे बोल्ड वाला ओपसन सही उत्तर है }
घोशुन्डी शिलालेख कहाँ से प्राप्त हुआ है ?
१- जयपुर
२- कोटा
३- उदैपुर
४- चित्तोर्गढ़
विग्रह राज चतुर्थ द्वारा रचित ग्रन्थ है ?
१- हरिकेली
२- खुमान रासो
३- बिसल्देवरासो
४- पृथ्वीराज रासो
दुर्गादास ने मारवाड़ शशक -----------की ओरंगजेब से रक्षा की थी ?
१- महाराणा प्रताप
२- अजित सिंह
३- उदयसिंग
४-अमरसिंह
संप सभा की स्थापना की ?
१- मोतीलाल तेजावत
२- विजयसिंह पथिक
३- सागरमल गोपा
४- गोविन्द गुरु
जैन कवियों ने अपने ग्रंथों में किस भाषा का प्रयोग किया है ?
१- चरण भाषा का
२- मरुभाषा का
३- मेवाती भासः का
४- हाडोती भासः का
राजस्थान का वह मेला जिश्का प्रमुख आकर्षण तेरह तली नृत्य है ?
१- कोलायत का मेला
२- पुष्कर का मेला
३- बाबा रामदेव का मेला
४- भरत हरी का मेला
"केसरिया बालम आओ नि पधारो म्हारे देस " शाश्त्रीय गायन की मंद गायकी का यह गीत किस कलाकार से सम्बंधित है ?
१- मांगीबाई
२- गवरी बाई
३- गणपतलाल डांगी
४- कोई नहींआम की लकड़ी से बना वह वाध्य यन्त्र जिसे कामड़ भील द्वारा बजाय जाता है ?
१-खंजरी
२-मृदंग
३- शंख
४- डमरू
कमर में घुँघरू बंदकर हंटर से अपने शरीर पर वार करने वाले भोपे होते है ?
१- रामदेव जी के
२- भेरू जी के
३- तेजाजी के
४- गोगाजी के
अजमेर जिले का वह स्थान जहाँ पर तेजाजी को सांप ने डसा था ?
१- सेदरिया
२- ब्यावर
३- भांवता
४- सुरसरा
किस दुर्ग में मलिकशाह की नामक मुस्लमान संत का मकबरा बना है ?
१-मंडलगढ़
२-भटनेर
३-जालोर
४- चोमू का किला
गंगा गोल्डेन जुबली मुजियम कहाँ पर स्थित है ?
१- बीकानेर
२- जोधपुर
३- उदैपुर
४- अजमेर
गडरा रोड में 9 सितम्बर को आयोजित होने वाला मेला है ?
१- शहीद मेला
२- पशु मेला
३- धार्मिक मेला
४- सांस्कृतिक मेला
गो रक्षक लोक देवता है ?
१- पाबूजी
२- रामदेव जी
३- गोगाजी
४- पीपाजी
राजस्थान का संगीत सम्राट कहा जाता है ?
१- अलादिया खां
२- नरेन्द्र सिंह
३- दुर्गालाल
४- गुरु गोरी शंकर
राजस्थान की मध्येवर्ती पहाड़ी प्रदेश की अरावली पर्वत श्रंखला में स्थित दर्रा है ?
१- हाथी दर्रा
२- रोहतांग दर्रा
३- शिपकी ला दर्रा
४- नाथू ला दर्रा
राजस्थान की वह रानी जिसने अपने पति के मन से प्रेम बाधा को दूर करने के लिए अपना सर काटकर दे दिया और युद्ध पर जाने को तेयार किया ?
१- रानी भटियानी
२- हाड़ी रानी
३- रानी पध्मिनी
४- रानी जयबंता बाई
राजस्थान का गोरव वृक्ष किसे कहा जाता है ?
१- केर
२- बबूल
३- आम
४- खेजडी
निमं में से असंगत को छांटो ?
१- बाघ परियोजन - सरिश्का
२- दर्रा वन्य जिव अभ्यारण्य - कोटा
३- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान - भरतपुर
४- सीतामाता अभ्यारण्य - टोंक
भारत का सबसे बड़ा रोक फोशपेठ भण्डार किस जिले में स्थित है ?
१-सीकर
२- उदयपुर
३- बांसवाडा
४- नागोर
राजस्थान में ओद्योगिक विकास करने वाली संश्था है ?
असंगत को छांटो ?
१- जवाहर सागर बांध - कोटा
२- राना प्रताप सागर बांध - चित्तोड़
३- उम्मीद सागर बांध - कोटा
४- बजाज सागर बांध - बांसवाडा
लाठी सिरीज में कोनसी घांस अत्येधिक मात्र में पाई जाती है ?
१- सेवन
२- खस
३-धामन
४- कोई नहीं
राजस्थान में पावर लूम उद्योग का प्रशिक्षण केंद्र है ?
१- किशनगढ़
२- अलवर
३- भीलवाडा
४- उप्रुक्त सभी
राजस्थान में ओद्योगिक विकास करने वाली संश्था है ?
१- रूडा
२- उद्योग निदेशालय
३- रिको
४- राजस्थान वित्त निगम
राजस्थान में सीमेंट कारखाने की स्थापना किस जिले में सर्वप्रथम हुई ?
१- कोटा
२- बूंदी
३- चित्तोर्गढ़
४- निम्बाहेडा
दूध उत्पादन हेतु राज्ये में गाय की प्रशिद्ध नस्ल कोनसी है ?
१- राठी और नागोरी
२- थरपाकर और राठी
३- मालवी और मेवाती
४- मालवी और थरपाकर
ओपरेसन फ्लड का संभंध निम्न में से किस से है ?
१- सिंचाई
२- बाढ़
३- पशुपालन
४- डेयरी
किस अंग्रेज इतिहासकार ने राज्ये में अकाल व् सूखे को "प्राकृतिक रोग " की संघ्या दी ?
१- वालिश
२-टोड
३-कर्नल वाट
४- कर्नल आलिया
राज्य में "छपनीय अकाल " किस वर्ष पड़ा ?
१-1899-1900
२- 1900-1901
३- 1901-1902
४- 1902-1903
अकाल का सर्वाधिक प्रभाव जिस क्षेत्र पर पड़ता हे वह है ?
१- पठारी
२- मरूस्थलीय
३- मैदानी
४- पहाड़ी
RPSC 2nd Grade School Teacher Model Paper
0 Comments:
Post a Comment