संचालनालय तकनीकी शिक्षा, मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन, चौथी मंजिल, भोपाल-462004
मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत, ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा अनुमोदित डिग्री/डिप्लोमा कर चुके, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों, के लिये सेन्टर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टॉफ परफॉरमेंस (क्रिस्प), भोपाल-462002 (म.प्र.) में निम्नलिखित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम माह दिसंबर 2010 से आयोजित किये जा रहे हैं।
1. सर्टिफिकेट कोर्स इन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी -3 माह
2. सर्टिफिकेट कोर्स इन मशीन टूल ऑपरेशन -3 माह
उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहार विज्ञान, व्यक्तित्व विकास, सम्प्रेषण एवं प्रस्तुतिकला, उद्यमिता विकास का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं :- आवेदकों का चयन मैरिट के आधार पर किया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क है। प्रशिक्षणार्थियों को शासन द्वारा स्वीकृत सुविधायें दी जावेंगी। यह कार्यक्रम उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं उद्योगों की वर्तमान आवश्यकतानुसार तैयार किये गये हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों (शैक्षणिक, मूल निवासी, जाति प्रमाणपत्र) की सत्यापित प्रतियों के साथ दिनांक 30.11.2010 तक वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण-मैकेनिकल) "सेंटर फॉर रिसर्च एण्ड इण्डस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प), श्यामला हिल्स, भोपाल-462002 (म.प्र.)" के पते पर भेजना होंगे। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। निर्धारित न्यूनतम छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित होने पर ही पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जावेंगे।आवेदन पत्र का प्रारूप वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण-मैकेनिकल), क्रिस्प कार्यालय से या क्रिस्प वेबसाइट- http://www.crispindia.com/ से प्राप्त कर सकते हैं।
Browse: Home > मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण
Nov 19, 2010
मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण
Labels
- Maths (1)
- RPSC SALLAYBUS IN HINDI (1)
- RPSC Second Grade Teacher Result _English (2)
- Sanskrit (1)
- Science (1)
Labels
Maths
(1)
RPSC SALLAYBUS IN HINDI
(1)
RPSC Second Grade Teacher Result _English
(2)
Sanskrit
(1)
Science
(1)
0 Comments:
Post a Comment