कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुरहानपुर (म.प्र.)
वाहन चालक की आवश्यकता
जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बुरहानपुर के कार्यालय के अधीन चतुर्थ श्रेणी के निम्नलिखित अस्थायी रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
पदों का विवरण :- अ. वाहन चालक के तीन पद अनारक्षित वर्ग के लिये-2 पद नियमित एवं 1 संविदा। ब. भृत्य नियमित दो पद- एक पद अनुसूचित जनजाति के लिये तथा एक पद अनुसूचित जाति के विकलांग के लिये।
1. आवेदन-पत्र सादे कागज पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बुरहानपुर के नाम उनके कार्यालय में दिनांक 30 नवम्बर-2010 शाम 5.00 बजे तक लिये जावेंगे। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर नियुक्ति हेतु विचार नहीं किया जावेगा। भृत्य के पद हेतु संबंधित श्रेणी के उम्मीदवारों के आवेदन-पत्र ही स्वीकार किये जावेंगे।
2. आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये तथा आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने के दिनांक को आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। इस दिनांक को अधिकतम आयु छूट पात्रता की गणना मध्यप्रदेश शासन के समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार की जावेगी। 3. नियुक्ति होने पर कलेक्टर, बुरहानपुर द्वारा समय-समय पर निर्धारित वेतन-दर पर मासिक वेतन देय होगा।
4. शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएँ :- 1. वाहन चालक के लिये- न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये तथा वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये। 2. भृत्य के लिये- न्यूनतम कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण होना चाहिये। 3. उपरोक्त योग्यताओं के अलावा अन्य तकनीकी कौशल की योग्यताधारी तथा अनुभवी उम्मीदवार को चयन में प्राथमिकता दी जा सकेगी। 5. आवेदन-पत्र के साथ निम्नांकित की स्वच्छ-पठनीय एवं सत्यापित छायाप्रतियां प्रस्तुत की जावें। (1) मूल निवासी प्रमाण-पत्र। (2) कक्षा पांचवीं/आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने की अंकसूची, (3) जन्मतिथि की पुष्टि में शैक्षणिक संस्था द्वारा दिया गया प्रमाण-पत्र, (4) अन्य योग्यताएं एवं अनुभव संबंधी प्रमाण-पत्र, (5) वाहन चालक के पद हेतु वैध ड्राईविंग लाईसेंस, (6) भृत्य के पद हेतु) सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त स्थायी जाति/विकलांगता प्रमाण-पत्र।
नोट :- जिस एक पद पर नियुक्ति चाही गई है उसी पद के लिये आवेदन स्वीकार किया जावेगा, एक से अधिक पदों का नाम लिखने पर आवेदन निरस्त किया जा सकेगा।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
Browse: Home > Requirement of Driver in MP Govt.
Nov 19, 2010
Requirement of Driver in MP Govt.
Labels
- Maths (1)
- RPSC SALLAYBUS IN HINDI (1)
- RPSC Second Grade Teacher Result _English (2)
- Sanskrit (1)
- Science (1)
Labels
Maths
(1)
RPSC SALLAYBUS IN HINDI
(1)
RPSC Second Grade Teacher Result _English
(2)
Sanskrit
(1)
Science
(1)
0 Comments:
Post a Comment